निर्दल जिला पंचायत प्रत्याशी महेश ठाकुर ने किया लोगों से जनसंपर्क
1 min readनिर्दल जिला पंचायत प्रत्याशी महेश ठाकुर ने किया लोगों से जनसंपर्क
अयोध्या/फैजाबाद, राजू निषाद। जनपद के तारुन द्वितीय जिला पंचायत क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी महेश ठाकुर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र जनसंपर्क के दौरान लोगों से चुनाव चिन्ह गमला पर मोहर लगाकर विजयी बनाने का आवाहन किया क्षेत्र के कनकपुर झागरौली, बरांव, विजयपुर सजहरा,चरावां, बेनी गद्दोपुर, नागपाली, इस दौरान सत्यदेव सिंह, संजय निषाद,अमर नाथ कोरी,राम कुमार वर्मा,अरून सिंह,सोभनाथ आदि लोगों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए विजय होने पर क्षेत्र में विकास का जाल दिखाने का काम करूंगा। सड़को का जाल बिछाने का काम करूंगा। अपने राजनैतिक जीवन में संघर्ष को रास्ता चुना है।
---Advertisement---
---Advertisement---