गाय चोरी के मामले में पुलिस ने तीन नामजद व तीन अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा किया दर्ज
1 min readगाय चोरी के मामले में पुलिस ने तीन नामजद व तीन अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा किया दर्ज
टाण्डा अम्बेडकरनगर। थाना अलीगंज क्षेत्र के मोहल्ला तलवा पार में घास चर रही गाए को चोर पकड़ ले जाने लगे परंतु लोगों के देख लिए जाने एवं हल्ला गोहार पर छोड़ कर भागे। पुलिस ने तीन नामजद व तीन अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। विवरण के अनुसार श्रीमती गंगा देवी पत्नी छोटेलाल निवासी मोहल्ला काजीपुरा थाना अलीगंज रोज की तरह वह अपनी गाय को तलवा पार नाले के पास चरा रही थी कि साँय लगभग 4 बजे में दरगाह गेट के पास पानी पीने चली गयी लौटी तो गाय नही थी। इधर उधर देखा तो मेरी गाय को फरीद उर्फ बाबू पुत्र दोस्त मो0 निवासी तलवा पार, बड़का,नेवरा पुत्र अज्ञात व तीन अज्ञात पकड़ कर ले जारहे थे। शोर मचाने पर छोड़ कर भागे। पुलिस ने धारा 379,411 आई पी सी का मुकदमा दर्ज किया है।