---Advertisement---

सब्जी मंडी से सब्जी बेच कर जा रहे व्यवसायी की हाईवे पर आधा दर्जन लोगों ने की जमकर पिटाई, मुकदमा दर्ज

1 min read

सब्जी मंडी से सब्जी बेच कर जा रहे व्यवसायी की हाईवे पर आधा दर्जन लोगों ने की जमकर पिटाई, मुकदमा दर्ज

---Advertisement---

टाण्डा अम्बेडकरनगर। सब्जी मंडी से सब्जी बेच कर जा रहे व्यवसायी की ग्राम पुनथर में हाईवे पर आधा दर्जन लोगों ने जमकर पिटाई कर घायल कर दिया और जाते जाते व्यवसाई की जेब से गिरा मोबाइल भी ले गए। ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़ भी लिया था जिसे बाद में छोड़ दिया। विवरण के अनुसार ग्राम आलमपुर धनोरा निवासी नितिन गुप्ता पुत्र गंगाराम टाण्डा स्थित सब्जी मंडी से से सब्जी बेच कर घर जारहा था कि रास्ते मे हाइवे के पास ग्राम पुन्थर में रमेश वर्मा पुत्र त्रिभुवन निवासी ग्राम रसूलपुर मुबारकपुर व विपिन गुप्ता पुत्र दिनेश निवासी ग्राम चिंतौरा व अपने अन्य चार साथियों के साथ खड़े थे रोक कर गाली देने लगे मना करने पर मारे पीटे जिससे सर में चोट के अतिरिक्त हाथ की अंगुली टूट गयी । मारपीट के दौरान नितिन का मोबाइल गिर गया जिसे विपिन लेकर भाग गया। हल्ला गोहर पर गांव के लोग दौड़े और एक हमलावर रमेश को पकड़ भी लिया लेकिन बाद में छोड़ दिया। पुलिस ने सुस्संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---