पुलिस ने एक युवक को भठ्ठी समेत 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार
1 min readपुलिस ने एक युवक को भठ्ठी समेत 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार
भीटी अंबेडकरनगर। पंचायत चुनाव को देखते ही क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा जोरों पर फल फूल रहा है जंगलों तथा गांव व घरो में कच्ची शराब की भठ्ठिया धधक रही है। चुनाव को देखते हुए शराब माफिया शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए शराब का कारोबार कर मोटी रकम कमाने के फिराक में है। हालांकि पुलिस व आबकारी विभाग शराब माफिया के खिलाफ अभियान चला कर विभिन्न इलाकों में अवैध शराब के खिलाफ अभियान पुलिस ने तेज कर दिया है। इसी क्रम में यस आई पी के सिंह तथा बीपी मिश्रा अपने हमराही के साथ क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चेकिंग करते हुए एक युवक को भठ्ठी समेत 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आशाजीतपुर निवासी जगन्नाथ पुत्र मंगरु के रूप में हुई है।