पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने सामने
1 min readपुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने सामने
भीटी अंबेडकरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर हाथों में नंगे हथियार लेकर एक गांव से दूसरे गांव तक पीछा कर जान से मारने की कोशिश की गई लेकिन ग्रामीणों के भारी मात्रा में आ जाने के कारण पीड़ित की जान किसी तरह से बच गई। घबराए पीड़ित व्यक्ति के द्वारा 112 डायल पर सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची बाद में पीड़ित ने थाना भीटी में भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन भीटी पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया। जबकि दोनों पक्षों के बीच कई बार मारपीट की घटनाएं घटित हो चुकी है। और मामला दो समुदायों के बीच का है।
भीटी थाना क्षेत्र के हिच्छूपुर गांव निवासी फागू राम निषाद पुत्र लहूरी ने थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है थाना क्षेत्र के ही गांव चक कोड़ार में गेहूं पिसाने के लिए दुलारी की दुकान पर गया था वहीं चक कोड़ार गांव में सीमेंट मौरंग की दुकान करने वाले मिझौड़ा गांव के निवासी वसीम पुत्र इश्तियाक में अपने भाई शब्बू भतीजे शिबू और साबिल के साथ कट्टा और फरसा लेकर जान से मार डालने की नियत से आटा चक्की को घेर लिया। और वह वहां से चहारदीवारी कूदकर अपनी जान बचाकर भागा। भागकर रावण डीह गांव तक पहुंचा ।
बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने वहां आकर उसकी जान बचाई। उपरोक्त सभी लोग हाथों में खुला हथियार लेकर उसे जान से मार डालने की नियत से खोजते रहे। लेकिन नहीं मिला भीड़ इकट्ठा हो जाने के बाद वह लोग जान से मार डालने की धमकी देते हो वापस आ गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने थाने जाने को कहा। उसके बाद पीड़ित में थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की लेकिन समाचार प्रेषण तक थाने पर एफ आई आर दर्ज नहीं हुई थी। थानाध्यक्ष भीटी दयाशंकर मित्रा ने बताया है कि कल दोनों पार्टियों को थाने बुलाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।