---Advertisement---

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

1 min read

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

अम्बेडकरनगर। थाना क्षेत्र सम्मनपुर के भाऊपुर गाँव निवासी सिद्धार्थ वर्मा (30) की सड़क दुर्घटना में घायल होने के उपरांत लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

---Advertisement---


थाना क्षेत्र के भाऊपुर निवासी सिद्धार्थ वर्मा माता पिता के इकलौते बेटे थे और कुर्की बाजार में भारत इलेक्ट्रॉनिक नाम से दुकान चलाते थे। बीते कुछ दिन पूर्व वह शाम को दुकान बंद कर घर जा रहे थे कि गाँव के बाहर उनकी मोटर साइकिल गाँव के ही एक युवक से टकरा गई और वह मोटर साइकिल से गिर गए। जिससे उनके सिर में गम्भीर चोट लग गई। आनन फानन में परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुचाया जहां से चिकित्सको ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। क्षेत्र में मिलनसार व्यक्तित्व के रूप में प्रसिद्ध सिद्धार्थ वर्मा की मौत से हर कोई हैरान है। वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---