---Advertisement---

आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी ने नवनीत कुमार को घोषित किया प्रत्याशी अन्य राजनीतिक दलों के फूले हाथ पांव…

1 min read

आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी ने नवनीत कुमार को घोषित किया प्रत्याशी अन्य राजनीतिक दलों के फूले हाथ पांव…

जनता के हमेशा सुख दुख में शरीक रहूंगा : नवनीत

---Advertisement---

अम्बेडकरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा है त्यों त्यों राजनीतिक दलों में सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं, वहीं टांडा पश्चिमी प्रथम से आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के समर्पित प्रत्याशी नवनीत कुमार को घोषित किए जाने से अन्य राजनीतिक दलों में हलचल सी मच गई हैं माना जा रहा है कि सबसे युवा प्रत्याशी के रूप में अपनी जलवा बिखेर रहे नवनीत कुमार लगभग 26 साल उम्र में नया अध्याय लिखने की शुरुआत कर दिया है। नवनीत हमेशा गरीब वंचित शोषित की आवाज व उनके अधिकारों को दिलाने के लिए समर्पित रहता हैं। जिले में कई ऐसे घटना हुए हैं कि अपने जीवन की परवाह न करते हुए लोगों को उनके अधिकार और न्याय दिलाने के लिए खड़ा रहता है। नवनीत को प्रत्याशी घोषित करने पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रविराव अम्बेडकर, अयोध्या मंडल अध्यक्ष निखिल राव, वरिष्ठ नेता आसपा अबास गाजी, पंकज वर्मा, आसपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र बहादुर, भीम आर्मी जिलाउपाध्यक्ष बृजेश अम्बेडकर, पूर्व जिलाउपाध्यक्ष मनीष आजाद, बृजेश कुमार मनोज, आसपा नेता बब्लू राज सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने ख़ुशी जाहिर किया।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---