जिला पंचायत प्रत्याशी मया चतुर्थ से विनोद सिंह ने किया तूफानी दौरा

1 min read

जिला पंचायत प्रत्याशी मया चतुर्थ से विनोद सिंह ने किया तूफानी दौरा

अयोध्या/फैजाबाद,राजू निषाद। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समर्थित जिला पंचायत के चुनाव में मया चतुर्थ से जनौस के मण्डल प्राभारी व कुम्हियाँ ग्राम पंचायत के प्रधान कामरेड विनोद सिंह के समर्थन में आज सुबह 6 बजे से ही जनौस के जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी के नेतृत्व में

सिहोरिया,मलखानपुर,जगदीशपुर,अनैयाभारी, अरवत में डोर टू डोर तूफानी प्रचार प्रसार किया गया।जिसमें सिहोरिया निवासी कामरेड अखिलेश सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,विकास श्रीवास्तव, मलखानपुर के निवासी विनोद दुवे के साथ प्रचार किया गया। साथ मे बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे। जिला पंचायत प्रत्याशी के साथ जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी,कोषाध्यक्ष कामरेड शिवकुमार श्रीवास्तव व माकपा नगर सचिव कामरेड रामजी तिवारी मौजूद रहे। इसी के साथ साथ अरवत चौराहे पर नुक्कड़ सभा भी किया गया। नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंग जनवादी ने कहा कि कामरेड विनोद सिंह निडर और निर्भीक प्रत्याशी है।और जनता के लिए 24 घण्टे समर्पित रहते है। और ऐसे युवा को आप सब सम्मानित जनता अवसर दे। जिससे क्षेत्र का विकास हो सके आज आपके सामने बरसाती मेढक की तरह तमाम प्रत्याशी आ गए वोट मांगने। लेकिन 5 वर्षों में आपके सुख दुःख में शामिल ऐसे लोग कभी नही हुए। इसलिए आज आप को तय करना होगा कि ईमानदार प्रत्याशी को जिताये या लूटने वाले को जिताये। आज लड़ाई ईमानदार व लूटने वाले के बीच है आपको अपने बीच के साथी को हरहाल में जिताना होगा। सभा मे आकाश,विकास श्रीवास्तव,सत्यप्रकाश सिंह,अखिलेश सिंह,राजा,कमलेश,सर्वेश सिंह,विनय कुमार सिंह,रामकुमार सहित दर्जनों महिलाओं एवं बच्चों समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *