मैं वादा करने नहीं आपका विश्वास जीतने आया हूं : शिव नायक वर्मा
1 min readमैं वादा करने नहीं आपका विश्वास जीतने आया हूं : शिव नायक वर्मा
अम्बेडकरनगर। आप के बीच अब तक बहुत से प्रत्याशी आए होंगे और चुनाव में बड़े बड़े वादा किए होंगे परन्तु चुनाव जीतने के बाद अपने वादे पे खरे नहीं उतरे ऐसी शिकायते हमे जनसंपर्क के दौरान मिल रहीं हैं। यही कारण है कि मैं वादा करने नहीं आपका विश्वास जीतने आया हूं। उक्त बातें भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवनायक वर्मा ने बेला परसा और कटया गंजन गांव पंचायत में जनसंपर्क के दौरान कही।
श्री वर्मा ने जोर देकर कहा जब मैं अपने कानो से कहीं सुनता हूं कि चुनाव जीतने के बाद नेता जनता से दूरी बना लेते हैं तो हमे हार्दिक पीड़ा होती है। मैं जब पार्टी का जिला अध्यक्ष था तो पार्टीजनों के साथ साथ पूरे जनपद में आम जन के बीच जाया करता था। आज क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद पार्टी ने जिन-जिन जनपद में जाने का निर्देश दिया वहां बूथों तक पहुंचने का मेरा प्रयास रहा। भाजपा नेता शिव नायक वर्मा ने कहा मेरा स्पष्ट मत है कि राजनीति में विश्वास का संकट नहीं होना चाहिए इसलिए मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि चुनाव बाद आप लोगों को मुझसे ऐसी शिकायत नहीं मिलेगी।
जनसंपर्क के दौरान संतलाल निषाद आत्मा मौर्य रोहित चौधरी ओंकार गुप्ता अतुल दिवेदी विवेक पांडे प्रदीप राजभर सर्वेश सिंह बजरंगी मौर्य शोभावती मौर्य श्यामधर द्विवेदी दुर्गा प्रसाद तिवारी आदि प्रमुख रूप उपस्थित रहे।