रामनगर पश्चिमी क्षेत्र में काफी गति पकड़ रहा आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी नेता रमेश यादव पुजारी का जनसंपर्क अभियान
1 min readरामनगर पश्चिमी क्षेत्र में काफी गति पकड़ रहा आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी नेता रमेश यादव पुजारी का जनसंपर्क अभियान
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए गांव गांव घर घर जाकर कर रहे सघन जनसंपर्क मांग रहे सहयोग एवं समर्थन
आलापुर अंबेडकरनगर। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए रामनगर पश्चिमी क्षेत्र से चुनावी समर में उतरे इन्दईपुर बाजार निवासी आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी नेता रमेश यादव पुजारी का जनसंपर्क अभियान काफी गति पकड़ता जा रहा है। आजाद समाज पार्टी नेता रामनगर पश्चिमी क्षेत्र के गांव में घर घर जाकर सघन जनसंपर्क कर लोगों से सहयोग एवं समर्थन की अपील कर रहे हैं ।आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के स्थानीय पदाधिकारी भी रमेश यादव पुजारी की कामयाबी के लिए गांव-गांव घर-घर जाकर सघन जनसंपर्क कर लोगों से रमेश यादव पुजारी को कामयाब बनाने की अपील कर रहे हैं। रमेश यादव पुजारी पिछले दो जिला पंचायत चुनाव में रामनगर मध्य क्षेत्र से उम्मीदवार थे लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई थी इस बार रामनगर पश्चिमी जिला पंचायत की सीट अनारक्षित होने के बाद रमेश यादव पुजारी ने अपनी सीट बदल दी और वह रामनगर पश्चिमी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पूरे दमखम के साथ चुनावी समर में उतर गए हैं और निरंतर सघन जनसंपर्क अभियान जारी है। लोगों से रमेश यादव पुजारी बार-बार सहयोग एवं समर्थन की भावनात्मक अपील कर रहे हैं। उनकी अपील भी कारगर होती नजर आ रही है। रमेश यादव पुजारी को लोगों का भरपूर सहयोग स्नेह एवं आशीर्वाद मिल रहा है।