तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मासूम की मौत
1 min readतेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मासूम की मौत
जहांगीरगंज (अंबेडकरनगर)। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के मंसूरगंज में सड़क के किनारे लघुशंका के लिए निकला पांच वर्षीय मासूम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया। ट्रक उसे कुचल कर भाग निकला , मौके पर ही मासूम गोलू की मौत हो गई ।
बता दें कि जहांगीरगंज कस्बे के नरियावं बिडहर घाट रोड पर स्थित उक्त गांव निवासी मनोज मांझी का 5 वर्षीय पुत्र गोलू शुक्रवार को तड़के करीब 4 बजे सड़क के किनारे स्थित घर के सामने लघुशंका के लिए बैठक इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया घटना के बाद चालक ट्रक लेकर हंसवर की तरफ भाग निकला । सूचना के बाद भी देर से पहुंची डायल 112 पुलिस टीम को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा । बाद में थाने से अतिरिक्त पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक अनूप सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस बाबत थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज के ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।