डीएम व एडीएम ने ईवीएम/वीवी पैट वेयरहाउस/ गोदाम का त्रैमासिक निरीक्षण किया
1 min readडीएम व एडीएम ने ईवीएम/वीवी पैट वेयरहाउस/ गोदाम का त्रैमासिक निरीक्षण किया
अंबेडकरनगर 09 अप्रैल 2021। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा द्वारा ईवीएम/वीवी पैट वेयरहाउस/ गोदाम का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। इसमें सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई । इस दौरान जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वी.वी.पैट वेयरहाउस/ गोदाम में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाए। इस दौरान बसपा पार्टी से प्रतिनिधि अजमल एडवोकेट, भाजपा पार्टी के प्रतिनिधि बाबा राम शबद यादव, कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि रामनिरंजन कनौजिया, कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि रसूल अहमद, जिला निर्वाचन कार्यालय के समस्त कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।