---Advertisement---

ग्रामवासियों की आपत्ति पर पिता का नाम बदलकर जमीन हड़पने की साजिश बेनकाब

1 min read

ग्रामवासियों की आपत्ति पर पिता का नाम बदलकर जमीन हड़पने की साजिश बेनकाब

---Advertisement---

जलालपुर,अंबेडकरनगर। ग्रामवासियों की आपत्ति पर पिता का नाम बदलकर जमीन हड़पने की साजिश बेनकाब हो गई है।
प्रकरण भियांव विकासखंड के मिर्जापुर ग्राम पंचायत का है जहां ग्राम निवासी वीरेंद्र पुत्र रणजीत ने पंचायत चुनाव मतदाता सूची 2021 में पिता का नाम फर्जी ढंग से राम सम्हार दर्ज करा दिया।जबकि राम सम्हार कि न तो शादी हुई थी,न ही उनके कोई औलाद है। इस बात पर ग्रामीणों ने तहसीलदार जलालपुर से आपत्ति दर्ज कराई। तहसीलदार जलालपुर ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच पर्यवेक्षक तथा बीएलओ मिर्जापुर को सौंपा। बीएलओ मिर्जापुर ने आधार के साथ-साथ पहचान पत्र की प्रतिलिपि लगाते हुए खुलासा किया कि वीरेंद्र सिंह मिर्जापुर ग्राम पंचायत निवासी रणजीत सिंह के ही पुत्र है। मतदाता सूची में गलत ढंग से पिता का नाम राम सम्हार दर्ज है जबकि राम समहार की शादी ही नहीं हुई थी ना उनके कोई औलाद थी।तहसीलदार जलालपुर बृजेश वर्मा ने बीएलओ एवं पर्यवेक्षक की जांच आख्या व प्रमाण के आधार पर मतदाता सूची में संशोधन करने का निर्देश दिया। इस संबंध में तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है कार्यवाही की जा रही है।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---