---Advertisement---

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लगाई गई धारा 144 का कड़ाई से पालन करने हेतु क्षेत्र में हुुुआ प्रचार प्रसार

1 min read

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लगाई गई धारा 144 का कड़ाई से पालन करने हेतु क्षेत्र में हुुुआ प्रचार प्रसार

---Advertisement---

टाण्डा अम्बेडकरनगर। उपजिलाधिकारी टाण्डा अभिषेक पाठक ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लगाई गई धारा 144 का कड़ाई से पालन करने हेतु आज पूरे तहसील क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया गया । टाण्डा नगर के अतिरिक्त एस डी एम ने इलतेफातगंज व उतरेथु बाजार में भी वाहन में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को जागरूक किया।
एस डी एम ने बताया कि धारा 144 का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिया जा चुका है। चार से अधिक संख्या में कहीं भी किसी स्थान पर न रहें,शोशल डिस्टेंडिंग का पालन करे और बिना मास्क घरों से न निकलें । शासन व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों पर किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन तथा अन्य कार्यक्रम बिना अनुमति के नही किया जाएगा। एस डी एम ने लोगों से अपील किया कि अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर 45 वर्ष के लोग केविड 19 वैक्सीन स्वेच्छा से लगवा लें।धारा 144 का पालन हेतु सी ओ टाण्डा संतोष कुमार व कोतवाल टाण्डा संजय पांडेय थानाध्यक्ष अलीगंज यशवन्त यादव भी ऐलान करते दिखे।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---