आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध बलवा व मारपीट का मुकदमा दर्ज
1 min readआधा दर्जन लोगों के विरूद्ध बलवा व मारपीट का मुकदमा दर्ज
टाण्डा अम्बेडकरनगर। थाना अलीगंज के मोहल्ला अलीगंज में बच्चों के कहा सुनी के विवाद में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध बलवा व मारपीट का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है।विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहल्ला अलीगंज निवासी शकील अहमद पुत्र मो0 बशीर ने आरोप लगाया है कि दो दिन पूर्व बच्चों से कहा सुनी के विवाद को लेकर बीते बुधवार की देर शाम 7 बजे विपक्षी कासिम,जाहिद,तारिक,शाहिद,आरिफ,खालिक पुत्र गन मोहिउद्दीन निवासी मोहल्ला उपरोक्त आये और गाली धमकी देते हुए शकील उसके भाई शब्बीर व भतीजी इरम फात्मा,नूर फात्मा को लात घूंसों व थप्पड़ से जमकर मारे पीटे।पुलिस ने धारा 147,323,504,506 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।