जुआ खेल रहे 5 जुआड़ियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min readजुआ खेल रहे 5 जुआड़ियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
---Advertisement---
टाण्डा अम्बेडकरनगर। कोतवाली टाण्डा के ग्राम डूहिया में प्लास्टिक की पन्नी घेरकर छप्पर में जुआ खेल रहे 5 जुआड़ियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर ताश के 52 पत्ते व नगदी बरामद किया है। सभी जुआड़ियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली के दरोगा राम उग्रह कुशवाहा ने आज गुरुवार की दोपहर में ग्राम डुहिया में छापा मारा तो संतोष के छप्पर में बाहर से पन्नी घेरकर लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने फड़ से 450 रुपये व जमा तलाशी में 450 रुपये बरामद कर राम सुरेश पुत्र जयराम,अशोक कुमार पुत्र प्रेमचंद,राजकुमार पुत्र शौकी लाल,विशाल यादव पुत्र राजेश,पंकज पुत्र निनहू,को गिरफ्तार कर 13 जुआ एक्ट के मुकदमा दर्ज किया है।
---Advertisement---