आप लोगों का प्यार दुलार हमें प्राप्त हुआ तो निश्चित ही यह क्षेत्र जिले का मॉडल जिला पंचायत क्षेत्र बनेगा : शिव नायक वर्मा
1 min readआप लोगों का प्यार दुलार हमें प्राप्त हुआ तो निश्चित ही यह क्षेत्र जिले का मॉडल जिला पंचायत क्षेत्र बनेगा : शिव नायक वर्मा
अम्बेडकरनगर। भारतीय संस्कृति के पोषक सम्राट सुहेलदेव के सपनों पर आधारित समाज निर्माण की परिकल्पना लेकर आपके बीच आया हूं अगर आप लोगों ने प्यार दुलार दिया तो निश्चित ही उसे पूरा करके समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करूंगा। साथ ही साथ समाज में समता और समरसता पर आधारित भाईचारा के निर्माण हेतु संघर्ष रहूंगा। इसी भावना के साथ आप लोगों के बीच में आकर आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। हमें पूरा विश्वास है आप लोग अपना स्नेह और प्यार देकर हमारे नेता नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे ताकि देश प्रदेश प्रदेश के बाद अंबेडकरनगर की जिला पंचायत पर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरा सके। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव नायक वर्मा ने बसखारी दक्षिणी के देवहट बेला परसा आदि गांव में जनसंपर्क करते हुए कहीं।
श्री वर्मा ने जोर देकर कहा जब तक जनपद में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी तब तक सरकारी योजनाओं का सही लाभ आप तक नहीं पहुंच पाएगा। इस क्षेत्र में आने के बाद हमें यह महसूस हो रहा है जितना विकास इस क्षेत्र का होना चाहिए उतना नहीं हो पाया है। अगर आप लोगों का प्यार दुलार हमें प्राप्त हुआ तो निश्चित ही यह क्षेत्र जिले का मॉडल जिला पंचायत क्षेत्र बनेगा। इससे ज्यादा चुनाव के पहले मैं कुछ नहीं कहूंगा। शिव नायक वर्मा के साथ संपर्क करने वालों में मुख्य रूप से आत्मा मौर्या आकाश वर्मा ओमकार गुप्ता रमापति राजभर संतलाल निषाद ज्ञानधर मौर्या सदाबृज राजभर राम मूरत राजभर मायाराम वर्मा प्रेमचंद्र कनौजिया पलटू राम राजभर जगन्नाथ राजभर अच्छेलाल पाल मोती लाल यादव दीपक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।