पुलिस को मिली बड़ी सफलता , अवैध शराब तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
1 min readपुलिस को मिली बड़ी सफलता , अवैध शराब तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
अम्बेडकरनगर। पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध शराब तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के 3 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अपराधियो के धरपकड़ के लिए पुलिस अभियान चला रही है। बीती रात्रि अकबरपुर पुलिस व स्वाट टीम और आबकारी पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा एक जाइलो कार से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जबकि एक भागने में सफल रहा। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 34 पेटी में 1530 शीशी मिलावटी शराब बरामद किया गया। जिसमें 180 शीशी पर नकली रैपर चष्पा पाया गया जब कि 1350 शीशी बिना रैपर की पायी गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।