जहांगीरगंज पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर चलाया चाबुक, 50 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
1 min readजहांगीरगंज पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर चलाया चाबुक, 50 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
आलापुर। पंचायत चुनावों को सकुशल संपन्न कराने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जहांगीरगंज पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर चाबुक चलाया। जिससे धंधे में लिप्त एक आरोपी को पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफल भी हुई ।
बता दें कि जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण के लिए चर्चित बंगाल पुर में बुधवार को पुलिस ने छापा मारकर कच्ची शराब बनाने में लगे एक आरोपी भीम निषाद पुत्र संतराम को दबोच लिया । पुलिस ने मौके से निर्मित 50 लीटर अवैध शराब के साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद कर लिया।
इस बाबत थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज बे बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी का चालान किया गया है।