पेड़ काटने के विवाद में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज
1 min readपेड़ काटने के विवाद में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज
टाण्डा अम्बेडकरनगर। थाना हसवर क्षेत्र के ग्राम हसवर में आम का पेड़ काटने के विवाद में हुई मार पीट में तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल होगये है। पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। विवरण के अनुसार प्रमिला पत्नी प्रेमचंद के सास ससुर नही है पट्टीदारों के बीच बंटवारा नही हुआ है।उसके कब्जे में एक आम का पेड़ है जिसे बीते मंगलवार को विपक्षी काटने लगें तो प्रमिला ने मना किया जिस पर विपक्षी गाली धमकी देते हुए मारने पीटने लगे।चीख पुकार पर प्रमिला की दोनो पुत्रियां करिश्मा व रेशमा पुत्र आदित्य पति उमेश बचाने दौड़े तो उन्हें भी मारा पीटा ।पुलिस ने सुस्संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।