शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक करता रहा शारीरिक उत्पीड़न, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को भेज जेल
1 min readशादी का झांसा देकर दो वर्षों तक करता रहा शारीरिक उत्पीड़न, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को भेज जेल
टाण्डा अम्बेडकरनगर। कोतवाली टांडा क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक शारीरिक उत्पीड़न कर गर्भवती होने पर मार पीट कर शादी से इनकार करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण में पुलिस ने मार पीट व दुराचार का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विवरण के अनुसार कोतवाली टाण्डा क्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसके बगल के ग्राम अकूतपुर के युवक रामजी पुत्र आज्ञा राम वर्मा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बीते दो वर्षों से शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती का कहना है कि वह गर्भवती हो गयी और दो माह के गर्भ से है। राम जी से विवाह की बात करने पर वह आना कानी करता रहा और अब दूसरी शादी के प्रयास में है। बीते 2 अप्रैल को रामजी युवती के घर रात्रि में 11 बजे मोटरसाइकिल लेकर पहुंचा और कहा चलो कहीं भाग चलते हैं और उसे मोटरसाइकिल पर बैठा कर अपने गांव के पास एक बाग में ले गया वहां पहुंचकर एकांत में रामजी ने जमकर मारा पीटा और शादी से स्पष्ट इनकार कर दिया और कुछ देर इधर उधर घुमाने के बाद पुनः उसी बाग में लेजाकर छोड़ दिया। युवती ने 112 पुलिस की सहायता ली और वापस अपने घर पहुंची । कोतवाली टांडा प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडे ने बताया कि मामले में धारा 376,323 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक राम जी को कोतवाली के एस एस आई सर्वेन्द्र अस्थाना ने गिरफ्तार कर लिया और उसका चालान न्यायालय कर दिया जहां से न्ययालय ने युवक को जेल भेज दिया गया है।