मैं भी आपके बीच में नेता नहीं सेवक बनने आया हूं : शिव नायक वर्मा
1 min readमैं भी आपके बीच में नेता नहीं सेवक बनने आया हूं : शिव नायक वर्मा
अम्बेडकरनगर। बहुत से लोग आपके बीच में आए होंगे और चुनाव जीतकर चले गए होंगे मैं भी आपके बीच में नेता नहीं सेवक बनने आया हूं। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव नायक वर्मा ने बसखारी दक्षिणी जिला पंचायत क्षेत्र के पूरा बज गोती गांव के नसुलाहापुर में जन संपर्क करते हुए कही। श्री वर्मा ने कहां की मुझे याद है 2017 के चुनाव में जब भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी पिछड़ रहा था तो आप लोगों के बीच भिदुड मैं आकर हमारा विधायक जीत गया। मैंने उसी दिन यह निर्णय लिया था अगर भविष्य में कभी चुनाव लड़ने का अवसर आया तो मैं इसी क्षेत्र को चुनूंगा। आज जब हमें चुनाव लड़ने का निर्देश प्राप्त हुआ तो मैंने आपका क्षेत्र चुना है और हमें विश्वास है कि आप लोग मोदी के सपनों को साकार करने के लिए हमें आने वाले पंचायत चुनाव में आशीर्वाद देकर भेजेंगे। जनसंपर्क करने वालों में जितेंद्र निषाद राम सुजाग राम अवध निषाद राम अवध निषाद सैयद मोहम्मद नफीस फुरकान खान मंडल अध्यक्ष राजेंद्र निषाद आत्मा मौर्य डॉक्टर ओम प्रकाश त्रिपाठी संतलाल हिसाब आकाश वर्मा रोहित चौधरी सीताराम निषाद त्रिपाठी दुर्गा प्रसाद तिवारी ओमकार गुप्ता दिनेश निषाद चंद्रेश निषाद बड़ी संख्या में पार्टी जनों के साथ-साथ स्थानीय जन मौजूद रहे।