मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालय जिला पंचायत का किया आकस्मिक निरीक्षण
1 min readमुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालय जिला पंचायत का किया आकस्मिक निरीक्षण
अम्बेडकरनगर। मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर द्वारा कार्यालय जिला पंचायत अम्बेडकरनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया गया। जिसमें सभी अधिकारी⁄कर्मचारी उपस्थित पाये गये । उसके उपरांत जिला पंचायत सदस्य के नामांकन पत्रों की बिक्री के काउन्टर दैनिक रजिस्टर ⁄प्रतिपर्ण का अवलोकन किया गया जिसमें यह पाया गया कि आज दिनांक 07-04-2021 को पूर्वान्ह 11-00 बजे तक कुल 411 नामांकन पत्रों की बिक्री किया जाना पाया गया। नामांकन पत्राें की बिकी से प्राप्त धनराशि जमा करने के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने पर पटल सहायक द्वारा अवगत कराया गया कि सायंकाल तक बिक्री से प्राप्त धनराशि अगले दिन प्रातः भारतीय स्टेट बैक अकबरपुर में निर्धारित लेखाशीर्षक में जमा करा दिया जाता है।