हनुमानगढ़ी समिति बजरंग नगर के तत्वावधान में राजेसुल्तानपुर में बुढ़वा मंगल का भब्य जुलूस झांकियों के साथ निकला
1 min readहनुमानगढ़ी समिति बजरंग नगर के तत्वावधान में राजेसुल्तानपुर में बुढ़वा मंगल का भब्य जुलूस झांकियों के साथ निकला
देवरिया बाजार (अम्बेडकर नगर)। थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत हनुमानगढ़ी समिति बजरंग नगर के तत्वावधान में राजेसुल्तानपुर में बुढ़वा मंगल का भब्य जुलूस झांकियों के साथ निकाला गया। मालूम हो आयोजन समिति के प्रमुख रामकरन मोदनवाल ने बताया कि बुढ़वा मंगल जुलूस ऐतिहासिक है, प्रतिवर्ष होली के प्रथम मंगलवार को परंपरागत रूप से मनाया जाता है जिसको पूरे शान से भब्य जुलूस और दर्जन भर विभिन्न झांकियों के साथ शोभायात्रा यात्रा देर शाम तक निकाली गयी,जो पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण किया । इस दौरान कलाकारों द्वारा तमाम करतब किये गए सभी झांकिया गाजे बाजे के साथ लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर बधाई दी। जुलूस में सैकड़ों नर नारियों के साथ हाथी घोड़े भी चल रहे थे। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक पी एन तिवारी पुलिस बल के साथ मुस्तेद थे जुलूस के दौरान कोरोना गाईड लाइन की धज्जियां उड़ाई गई।