---Advertisement---

पुलिस ने चार अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी धमकी व पथराव करने के आरोप में मुकदमा दर्ज

1 min read

पुलिस ने चार अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी धमकी व पथराव करने के आरोप में मुकदमा दर्ज

---Advertisement---

टाण्डा अम्बेडकरनगर। कोतवाली टांडा के ग्राम पुुनथर में बकरी चोरों द्वारा पथराव कर दो बकरियां उठा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है । मामले में पुलिस ने चार अज्ञात चोरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। विवरण के अनुसार
बीते 3/4 अप्रैल की रात्रि में लगभग दो बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुन्थर में मुकेश पुत्र शैलेन्द्र कुमार के पिता कमरे में सो रहे थे बगल में दो बकरियां बंधी थी कि इस बीच चोर घुसे और चाकू से रस्सी काट कर बकरियां ले जाने लगे मुकेश के पिता की बकरी ले जाते समय आंख खुल गयी तो उन्होंने विरोध किया तो चाकू दिखा कर जान से मार डालने की धमकी दी फिर भी शैलेन्द्र ने शोर मचा दिया इसबीच चोर पत्थर फेंक कर मारने लगे जिसमे शैलेन्द्र को चोटें आई चोर बकरी को सड़क पर खड़े चार पहिया वाहन पर लाद कर ले कर भाग गये। पुलिस ने चार अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी धमकी व पथराव करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---