पुलिस ने 7 महिलाओं सहित 13 लोगों के विरुद्ध बलवा मारपीट की धाराओं में किया मुकदमा दर्ज
1 min readपुलिस ने 7 महिलाओं सहित 13 लोगों के विरुद्ध बलवा मारपीट की धाराओं में किया मुकदमा दर्ज
टाण्डा अम्बेडकरनगर। थाना हसवर क्षेत्र के ग्राम सैदपुर लडुआ डीह मैं दरवाजे पर भैंस खड़ी हो जाने के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई घटना में कई लोग घायल हो गए ।पुलिस ने 7 महिलाओं सहित 13 लोगों के विरुद्ध बलवा मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
गांव की श्रीमती सुशीला पत्नी महेंद्र ने आरोप लगाया कि उसका पुत्र भैंस चरा कर घर लौट रहा था कि भैंस घर आते समय राम गोपाल पुत्र जगरूप के दरवाजे पर खड़ी हो गई। जिसको लेकर विपक्षी मेरे पुत्र को गाली देते हुए मारने लगे जब सुशील व उसके पति और पुत्रियां बचाने पहुंची तो राम गोपाल के परिवार जनों ने पूरे परिवार की पिटाई की ओर कपड़े भी फाड़ दिए। मामले में पुलिस ने 7 महिलाओं सहित कुल 13 लोगों के विरुद्ध धार 147,323,323,504,506,427 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।