त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर टाण्डा कोतवाल ने मांझा उलटहवा गाँव के पोलिंग स्टेशन का किया निरीक्षण
1 min readत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर टाण्डा कोतवाल ने मांझा उलटहवा गाँव के पोलिंग स्टेशन का किया निरीक्षण
टाण्डा अम्बेडकरनगर। नदी की दो धाराओं के बीच बसे ग्राम मांझा उलटहवा का कोतवाल टाण्डा संजय कुमार पांडे ने मय पुलिस फोर्स के दौरा किया और गांव में चौपाल लगाई। ज्ञातव्य हो कि ग्राम मांझा उलटहवा कोतवाली क्षेत्र में पड़ता है और नदी की दो धाराओं के बीच मे होने के कारण सीधा संपर्क न होने से संम्वेदनशील की श्रेणी में है। तिरस्त्रीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर कोतवाल ने ग्राम के पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। गांव में दो बूथ व लगभग 1100 मतदाता है। कोतवाल श्री पांडेय ने ग्राम के लोगों से चौपाल लगा कर पंचायत चुनाव शांति पूर्ण ढंग से निपटाने की अपील के साथ बढ़ रही कोरोना महामारी बचाओ के भी तरीके बताए। उन्होंने गांव के कई मजरों में भ्रमण भी किया और लोगों में सुरक्षा का भरोसा दिलाया।