---Advertisement---

सहकारी समिति अशरफपुर बरवां में एक बार फिर क्रय केंद्र ना लगने से किसान मायूस

1 min read

सहकारी समिति अशरफपुर बरवां में एक बार फिर क्रय केंद्र ना लगने से किसान मायूस

---Advertisement---

अम्बेडकरनगर। सरकार द्वारा किसानों की आए दुगना के लिए भले ही किसानों के वाजिब फसल का समर्थन मूल्य दिलाने का दावा करती चली आ रही हो लेकिन कटेहरी ब्लाक के साधन सहकारी समिति अशरफपुर बरवां में एक बार फिर क्रय केंद्र ना लगने से किसानों को मायूसी ही हाथ लगती देखी जा रही है।जबकि विगत कई वर्षों से यहा केंद्र स्थापित किया जाता रहा है और क्षेत्र के किसानों को उनकी फसल का वाजिब मूल मिलता रहा है। लेकिन फिर सूची से अकबरपुर मुख्यालय से गौहनिया संपर्क मार्ग पर स्थित 14 किलोमीटर की दूरी पर आशरफपुर बरवां क्रय केंद्र ना लगने से यहां के किसानों को मजबूरन अशरफपुर बरवां से 10 से 12 किलोमीटर दूरी पर जाकर अपनी फसल बेचने होंगे। जिसमें कुछ किसानों का कहना है कि इतनी दूरी में यदि हम अपना गेहूं ले जाकर किसी किराए के ट्रैक्टर और ट्राली से बेचेंगे तो हमें 1000 से 1500 रुपए प्रति चक्कर देना होगा जिसमें मजबूरन क्षेत्र के किसानों को अपने गेहूं को औने पौने रेट बेचने को मजबूर होना पड़ेगा । जबकि संबंधित गेहूं क्रय केंद्र को लेकर क्षेत्रीय सत्ता से जुडे नेताओं से लेकर जिले के बड़े-बड़े नेताओं से केंद्र लगवाने की बहुत बार किसानों ने सिफारिश भी की लेकिन यहां केंद्र नहीं लग सका।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---