---Advertisement---

होलिका दहन के दिन हुई दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में घटना के 7वें दिन 3 नामजद व दर्जनों अन्य के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

1 min read

होलिका दहन के दिन हुई दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में घटना के 7वें दिन 3 नामजद व दर्जनों अन्य के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

---Advertisement---

टाण्डा अम्बेडकरनगर। थाना अलीगंज क्षेत्र के फत्तूपट्टी मोहले में होलिका दहन के दिन हुई दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में दूसरे पक्ष ने भी घटना के 7वें दिन 3 नामजद व दर्जनों अन्य के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। नगर के मोहल्ला छज्जा पुर निवासिनी प्रभावती पत्नी राजेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि वह बीते रविवार की रात में आदर्श जनता चौराहे के पास स्थित होलिकादहन स्थल से अपने पुत्र के साथ आग लेने गयी थी उसी समय वहा पर मौजूद नशे में धुत कुछ लोग गाली देने लगे जिसपर महिला के पुत्र ने मना किया तो फोन करके अपने दर्जनों साथियों को बुला लिया और महिला के पुत्र शिवपूजन व राहुल को लाठी डंडों व धारदार हथियार से मारना पीटना शुरू कर दिया दोनो भाग कर अपने घर मे घुस गए तो विपक्षी गाली धमकी देते घर मे भी घुस कर मारे पीटी जिससे दोनो के सर में गम्भीर चोटें आईं हैं। प्रभावती का कहना है कि घायलों का इलाज कराने के कारण समय से तहरीर नही दे सकी। पुलिस ने धारा 452,147,323,504,506 आई पी सी के तहत गोलू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी फत्तूपट्टी व अर्जुन जायसवाल पुत्र मंगल लाल,आकाश मोदनवाल पुत्र दिनेश निवासी मोहल्ला छज्जा पुर व दर्जनों अन्य के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---