मास्क को लेकर पुलिस ने चलाया चेकिंग, वसूला 2000 रू समन शुल्क
1 min readमास्क को लेकर पुलिस ने चलाया चेकिंग, वसूला 2000 रू समन शुल्क
मालीपुर, अम्बेडकरनगर। करोना की दूसरी लहर को लेकर प्रशासन सख्त होता जा रहा है। सड़को पर बगैर मास्क पहने गुजर रहे पैदल लोगो को सख्त चेतावनी दी गई वही दो पहिया वाहन चालकों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करने में जुटी हुई है।सोमवार को चौराहा पर उपनिरीक्षक एस के सिंह ने वाहन चेकिंग मे कुल 20 वाहन चालकों का बगैर मास्क के चालान काटे और 2000 रु का समन शुल्क वसूला।पुलिस की चेकिंग अभियान शुरू हुआ तो वाहन चालकों में खलबली देखी गई। वाहन चालक दाएं बाएं निकलने का रास्ता तलाश करते दिखाई पड़े। दोपहर बाद 3 बजे तक चौराहा से कम ही वाहन गुजरे।
---Advertisement---
---Advertisement---