---Advertisement---

गाड़ी का शीशा तोड़कर बदमाशों ने एक लाख तीस हजार रुपये से भरा बैग किया पार

1 min read

गाड़ी का शीशा तोड़कर बदमाशों ने एक लाख तीस हजार रुपये से भरा बैग किया पार

---Advertisement---

टांडा अम्बेडकरनगर।  कोतवाली टांडा से सटे भारतीय स्टेट बैंक शाखा टाण्डा के निकट खड़ी चार पहिया वाहन के गेट का शीशा तोड़कर दुस्साहसिक बदमाशों ने द्वारा एक लाख तीस हजार रुपये से भरा बैग पार कर दिया भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञातके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । विवरण के अनुसार ग्राम दाउदपुर थाना कोतवाली अकबरपुर निवासी
राम आशीष वर्मा पुत्र जियालाल वर्मा चार पहिया वाहन से टांडा भारतीय स्टेट बैंक में पैसा जमा कराने लाए थे। खाते में हस्ताक्षर अपलोड ना होने वह चेक बुक ना मिल पाने के कारण पैसा जमा नही हो पाया । खाता ठीक कराने के बाबत आवश्यक कागजात लेने वाहन के पास गया जो बैंक के पूर्वी गेट पर खड़ी थी तो देखा कि गेट का अगला शीशा टूटा हुआ है और उसमें रखा रुपये से भरा बैग गायब है। रामाशीष के अनुसार बैग में एक लाख 30 हजार रुपया ,आधार कार्ड,पेनकार्ड डेविड कार्ड ,पासबुक ,चेक बुक रखा था। घटना की जानकारी भुक्तभोगी द्वारा स्थानीय कोतवाली टांडा पुलिस को दी गई।


कोतवाली टांडा के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि अज्ञात के विरूद्ध गाड़ी का शीशा तोडक़र नुकसान पहुचाने और चोरी करने का अपराध दर्ज किया गया है पुलिस घटना के संबंध में आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे को खगाल रही है ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---