सचिन तिवारी उर्फ पुज्जू तिवारी हत्याकांड के आखिरी फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चस्पा किया कुर्की का नोटिस
1 min readसचिन तिवारी उर्फ पुज्जू तिवारी हत्याकांड के आखिरी फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चस्पा किया कुर्की का नोटिस
भीटी अंबेडकरनगर। भीटी थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी सचिन तिवारी उर्फ पुज्जू तिवारी हत्याकांड के आखिरी फरार अभियुक्त के घर महरुआ पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 82 का नोटिस चस्पा कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के पकड़ी नगऊ पुर निवासी सचिन तिवारी की गत 19 जनवरी को महरुआ थाना क्षेत्र के गोंइथा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस घटना में महरुआ पुलिस की जांच में इस हत्याकांड में 9 लोगों का नाम प्रकाश में आया था जिसमें से 8 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया फरार चल रहे आखिरी अभियुक्त विजय सिंह उर्फ बिज्जी के ऊपर ₹50000 का इनाम घोषित किया गया लेकिन पुलिस उसकी हवा भी छू नहीं सकी। इसलिए पुलिस ने उसके विरुद्ध घेराबंदी खड़ी करते हुए न्यायालय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 82 के अंतर्गत उसके घर पर कुर्की का नोटिस तामिल कर दिया है नोटिस चस्पा होने के बाद यदि अभियुक्त आत्मसमर्पण नहीं करता या गिरफ्तार नहीं होता है तो उसके घर की कुर्की की जाएगी उक्त जानकारी थानाध्यक्ष महरूआ शंभू नाथ के द्वारा दी गई है।