ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से गेंहू की फसल हुई राख
1 min readट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से गेंहू की फसल हुई राख
मालीपुर अम्बेडकरनगर। ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से एक किसान की गेंहू की फसल समेत दीगर झाड़ी धु धुकर जलने लगी। जब तक ग्रामीण व दमकल फायर टेंडर पहुँचता तब तक किसान की फसल का कुछ भाग जलकर राख हो गई गनीमत रही ग्रामीणों के प्रयास से आग आगे नही बढ़ पाई। घटना जलालपुर उपकेंद्र से जुड़े रुकुनपुर फीडर का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर में रुकुनपुर गांव में फीडर के सामने स्थित ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलने लगी। ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से दीगर झाड़ी में आग लग गई। हवा के झोके के साथ आग ठाकुर प्रसाद पाल के गेंहू के खेत तक पहुंच गई और जब तक ग्रामीण और दमकल टेंडर आग पर काबू पाते लगभग 2 विस्वा गेंहू की फसल राख हो गई। सूचना पर दमकल कर्मी और थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने घटना का जायजा लिया। अवर अभियंता संतोष शर्मा ने बताया कि फीडर के सामने आउटपुट के लिए लगा ट्रांसफार्मर जल गया है फीडर में नुकसान नहीं हुआ है।