---Advertisement---

मुख्य विकास अधिकारी ने नामांकन पत्रों की बिक्री हेतु बनाये गये काउन्टर पर प्राप्ति एवं बिक्री रजिस्टर का किया निरीक्षण

1 min read

मुख्य विकास अधिकारी ने नामांकन पत्रों की बिक्री हेतु बनाये गये काउन्टर पर प्राप्ति एवं बिक्री रजिस्टर का किया निरीक्षण

---Advertisement---

अम्बेडकरनगर।  मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड जहॉगीरगंज अन्तर्गत मतगणना स्थल आश्रम पद्धति विद्‍यालय तुेन्दुआई कला में स्थापित स्टॉग रूम ‚ विकास खण्ड मुख्यालय पर नामांकन पत्रों की बिक्री हेतु बनाये गये काउन्टर पर प्राप्ति एवं बिक्री रजिस्टर का भी निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात प्राथमिक विद्‍यालय श्यामपुर अलउपुर एवं प्राथमिक विद्‍यालय तेन्दुआई कलां में स्थापित मतदेय स्थलों का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी जहॉगीरगंज‚ तहसीलदार आलापुर एवं अन्य लोग उपस्थित थे । उक्त निरीक्षण में जो कमियॉ परिलक्षित हुुई उन्हे अविलम्ब ठीक कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी जहॉगीरगंज एवं तहसीलदार आलापुर को निर्देशित किया गया।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---