त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर कांग्रेस पार्टी की बैठक 6 अप्रैल को
1 min readत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर कांग्रेस पार्टी की बैठक 6 अप्रैल को
अम्बेडकरनगर 4 अप्रैल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सन्दर्भ में आवश्यक बैठक दिनांक 6 अप्रैल दिन मंगलवार को दिन में 11 बजे जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय अम्बेडकरनगर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा “जितेन्द्र” की अध्यक्षता में होगी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदीप कोरी मौजूद रहेंगे। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण निर्णय लिया जायेगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक जो अभी तक अपना बायोडाटा नही दिये हैं वे यथाशीघ्र अपना बायोडाटा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर दे दें।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा “जितेन्द्र” ने जिले के समस्त सम्मानित कांग्रेसजनों (पूर्व जिला अध्यक्षगण, पी सी सी सदस्य गण, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण, नगर एवं ब्लाक अध्यक्ष गण, युवा कांग्रेस, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति विभाग, सहकारिता प्रकोष्ठ, किसान कांग्रेस, पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय छात्र संगठन और अन्य फ्रंटल संगठनों के जिला अध्यक्ष गण, और त्रिस्तरीय(जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान) पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी कांग्रेसजन) से सादर अनुरोध किया है उक्त महत्वपूर्ण बैठक में अपनी सहभागिता अवश्य सुनिश्चित करे जिससे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशी चयन पर अंतिम निर्णय लिया जा सके।