अज्ञात कारणों से लगी आग से गेंहू की फसल जलकर हुई खाक
1 min readअज्ञात कारणों से लगी आग से गेंहू की फसल जलकर हुई खाक
अम्बेडकरनगर। अज्ञात कारणों से लगी आग से गेंहू की फसल जलकर हुई खाक। 50 बीघे से अधिक गेहूं की फसल जलकर हुई है राख। आग लगने के घण्टो बाद पहुँची फायर बिग्रेड की गाड़ी। ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत कर आग पर पाया काबू। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के नैली गाँव की घटना। नैली गाँव के बीच खेतों में लगी आग की चपेट में आकर 50 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जल कर खाक हो गयी। गांव वालों ने निजी संसाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन बात न बनने पर फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। टीम ने तकरीबन घंटेभर की मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया लेकिन तब तक दर्जनों किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके थे।