आसन्न त्री पंचायती चुनाव में मानक विहीन शराब को पाबंद करने पर प्रशासन को छूट रहें हैंं पसीने …
1 min readआसन्न त्री पंचायती चुनाव में मानक विहीन शराब को पाबंद करने पर प्रशासन को छूट रहें हैंं पसीने …
प्रत्याशियों द्वारा विषाक्त शराब परोसने की परम्परा आज भी बदस्तूर जारी …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। त्री पंचायती चुनाव को लेकर प्रशासन काफी गम्भीर नजर आ रही है । चुनाव को शांत पूर्वक ढ़ंग से निपटाने के लिए स्थानीय लोगों को पाबंद कर दिया गया है । पंचायती चुनाव में प्रलोभन व खिला- पिला कर नतीजे को अपने पक्ष में करने का प्रत्याशियों का एक गैर कानूनी प्रमुख हथकंडा बन चुका है । जिस पर विराम लगाने के लिए प्रशासन काफी मुस्तैद नजर आ रही है । इसी बीच होली के पर्व पर अवैध शराब की पहुंची खेप ने प्रशासन के पसीने छुड़ा दिये । जहाँ इसके सेवन से कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी कुछ लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है । पर प्रत्याशियों की अपनी जीत के जनून ने पूरी मानवीयता पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिया है ।काल की कहर बनी विषाक्त शराब का सेवन अभी भी बदस्तूर जारी है । प्रत्याशियों द्वारा आज भी विषाक्त शराब खुलेआम पड़ोसी जा रही है।