रामनगर मध्य क्षेत्र में जोर आजमाइश कर रही भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रेम शीला यादव
1 min readरामनगर मध्य क्षेत्र में जोर आजमाइश कर रही भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रेम शीला यादव
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए रामनगर मध्य क्षेत्र से दूसरी बार किस्मत आजमाना चाह रही है भाजपा नेत्री प्रेमशीला यादव
आलापुर अंबेडकरनगर। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए रामनगर मध्य क्षेत्र से दूसरी बार चुनावी समर में उतरी भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेम शीला यादव ने बाकायदा गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों से सहयोग एवं समर्थन मांगना शुरू कर दिया है । भाजपा नेत्री प्रेम शीला यादव इससे पहले भी रामनगर मध्य क्षेत्र से किस्मत आजमा चुकी हैं। लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई थी । इस बार प्रेमशीला यादव पूरे दमखम के साथ चुनावी समर में उतरकर सघन जनसंपर्क कर रही हैं। उनके पति भाजपा नेता नरेन्द्र यादव टीटू भी अपनी टीम के साथ गांव-गांव घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं । शनिवार को भाजपा नेत्री प्रेमशीला यादव ने अपने पति नरेन्द्र यादव टीटू के साथ रामनगर महुअर लाडलापुर बाहरपुर अरमा बसंतपट्टी आदि गांवों में घर-घर जाकर लोगों से सहयोग एवं समर्थन मांगा।