बाला जी महाराज का सवामनी हवनोत्सव धार्मिक वातावरण में पूरी श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ
1 min readबाला जी महाराज का सवामनी हवनोत्सव धार्मिक वातावरण में पूरी श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ
टाण्डा – अम्बेडकरनगर । नगर के हकीम क्लब ग्राउण्ड में श्री बाला जी भक्त मण्डल टाण्डा के तत्वावधान में आयोजित श्री बाला जी महाराज का सवामनी हवनोत्सव परम्परागत तरीके से शासन द्वारा जारी कोविड के निर्देशों का पालन करते हुए धार्मिक वातावरण में पूरी श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। महोत्सव में श्री बाला जी सरकार के भव्य दरबार का आलौकिक श्रंगार कर वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन कर दीप प्रज्वलित किया गया। उत्सव में आये श्री गोण्डा महाराज जी ने आरती के उपरान्त श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। श्री गोण्डा महाराज के दर्शन के लिए घंटों लोग कतारबद्ध होकर प्रतिक्षारत दिखे।
शुक्रवार सुबह श्री बाला जी भक्त मण्डल टाण्डा के संयोजन में श्री बाला जी महाराज का सवामनी हवनोत्सव की शुरुआत अखण्ड ज्योति प्रज्वलित कर श्री बाला जी सरकार को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया। भोग व पूजन के उपरान्त श्री सुन्दर काण्ड पाठ हुआ। पाठ के समापन पर यज्ञ व भजन शुरू हुआ। जो शाम तक निरन्तर चलता रहा। लखनऊ से आये गायक कलाकारों ने गणेश वन्दना से भजन की शुरुआत की। गायक कलाकारों ने अपने भजनों की प्रस्तुति से लोगों को मन मुग्ध कर दिया। उत्सव का समापन आरती और भण्डारे के प्रसाद वितरण के साथ हुआ। महोत्सव की भव्यता में सुदीप शुक्ल, रमापति गुप्ता, कृष्ण गोपाल गुप्ता, पप्पू यादव, डब्बू जायसवाल, आनन्द तिवारी, इन्द्रदेव पाठक, मोनू जायसवाल, जामवंत सोनी, अजय सोनी, हीरालाल मोदनवाल, कमल गुप्ता, मोतीलाल, कैलाश सोनी, मनोज यादव, दीपक उपाध्याय, पवन मद्धेशिया आदि का विशेष सहयोग रहा।