अग्निकांड से तबाह पीड़ित के घर पहुंचकर बीजेपी नेता ने दिया आवश्यक खाद्य सामग्री
1 min readअग्निकांड से तबाह पीड़ित के घर पहुंचकर बीजेपी नेता ने दिया आवश्यक खाद्य सामग्री
भीटी अंबेडकरनगर। गत 1 अप्रैल को भीटी तहसील की काही ग्राम पंचायत के डैयाडीह मजरे में हुए भीषण अग्निकांड से तबाह अनुसूचित जाति के रमेश कुमार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री राजमणि सिंह ने पीड़ित के घर पहुंच कर आवश्यक खाद्य सामग्री आटा चावल दाल तेल मसाला आलू टमाटर आदि सामान उपलब्ध कराया और आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने पड़ोसी रामनयन पाल की भी मदद की। इस अवसर पर भाजपा नेता किसान मोर्चा के जिला महामंत्री राजमणि सिंह ने कहा कि बहुत जल्द ही इस दलित परिवार के लिए आवास की व्यवस्था कराने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ अजय सिंह अरविंद निषाद प्रमोद शुक्ला मेवा लाल कनौजिया सहित तमाम ग्रामीण महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे।