जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने किया ताड़ी की दुकानों का औचक निरीक्षण
1 min readजिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने किया ताड़ी की दुकानों का औचक निरीक्षण
अंबेडकर नगर 3 अप्रैल 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने किया ताड़ी की दुकानों का औचक निरीक्षण।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शनिवार को जनपद मुख्यालय व आस पास के साड़ी की सरकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया l इस दौरान अधिकारियों द्वारा दुकानों से ताड़ी का सैंपल लिया गया और मिलावटी ताड़ी बिक्री करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दिया गया l जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में मिलावटी ताड़ी बिक्री रोकने के लिए शनिवार को मैं आबकारी दल के साथ कई सरकारी ताड़ी की दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रथम दृष्टिआ जनपद मुख्यालय के कस्बा अकबरपुर मैं स्थित सरकारी ताड़ी की दुकान पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया गया और अपने सामने ताड़ी का सैंपल जांच हेतु पैक करवाया गया l मौके पर दुकान मालिक अरुण कुमार को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि मिलावटी ताड़ी बिक्री होते पाया गया तो कठोर से कठोर कार्रवाई करने के साथ लाइसेंस जप्त कर लिया जाएगा l इसके पश्चात जिलाधिकारी अपने दल बल के साथ
अरिया बाजार में स्थित सरकारी ताड़ी की दुकान का भी निरीक्षण किया और वहां भी जांच हेतु ताड़ी का सैंपल पैक करवाया और दुकान मालिक सूर्य लाल को चेतावनी देते हुए कहा , यदि मिलावटी ताड़ी बिक्री करते हुए पाया गया तो दंडात्मक कार्रवाई करने के साथ लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगाl
मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ,आबकारी अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव अपने टीम के साथ मौके पर उपस्थित रहे l