वैवाहिक जीवन में चल रही कलह से तंग आकर 32 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी
1 min readवैवाहिक जीवन में चल रही कलह से तंग आकर 32 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी
भीटी अंबेडकरनगर। वैवाहिक जीवन में चल रही कलह से तंग आकर 32 वर्षीय युवक ने घर में ताला बंद कर छत के कुंडे में धोती बांधकर उसमें फंदा बनाकर संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीटी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परवरभारी के मजरे शुबरहा में बीती रात संदीप निषाद पुत्र रमाशंकर निषाद उम्र 32 वर्ष ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक और उसकी पत्नी के वैवाहिक संबंध ठीक नहीं चल रहे थे। मृतक के एक 8 वर्षीय पुत्र भी है। पति-पत्नी के मध्य विगत 3 वर्षों से मुकदमा चल रहा था पत्नी अपने मायके में रह रही थी जबकि संदीप अपने घर पर रहता था संदीप के माता-पिता और उसका एक भाई मुंबई में रहते हैं संदीप घर पर अकेला था संदीप के बाबा भीटी बाजार में निवास करते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष भीटी दयाशंकर मित्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे उनके साथ एस आई संजय पाठक महिला कांस्टेबल राखी सोनम पुरूष कांस्टेबल दीपक कमलेश अक्षय कुमार शर्मा राजेश कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु अंबेडकर नगर भेज दिया गया है थानाध्यक्ष ने बताया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।