महरुआ पुलिस ने 7 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा आईपीसी की धारा 302 , 427 में किया दर्ज
1 min readमहरुआ पुलिस ने 7 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा आईपीसी की धारा 302 , 427 में किया दर्ज
भीटी अंबेडकरनगर। महरुआ थाना क्षेत्र के राम बाबा बाजार में दुकान खोलने की रंजिश को लेकर कुल्हाड़ी से हमला कर हमलावरों ने घर के अंदर घुस कर महिला समेत पूरे परिवार की जमकर पिटाई की थी जिस में गंभीर चोट आने से परमेश की मृत्यु हो गई। इस घटना में पुलिस ने 7 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा आईपीसी की धारा 302 427 में दर्ज किया था घटना के बाद सभी अभियुक्त फरार चल रहे थे अच्छे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार या घटना
उस समय घटित हुई जब परमेश की दुकान बन कर तैयार हो गई। 27 मार्च को दुकान के उद्घाटन के उपलक्ष में अखंड रामायण एवं भंडारे का आयोजन किया था कि उसी दिन हमलावरों ने घात लगाकर परमेश को कुल्हाड़ी से वार कर के मौत के घाट उतार दिया इसी को लेकर के पूरे क्षेत्र वासियों मैं गहरा आक्रोश था लोग हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे उसी को लेकर महरुआ बाजार में चक्का जाम भी किया गया था। लोग हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। थानाध्यक्ष महरुआ शंभू नाथ मौके पर पहुंची सी ओ भीटी रुकमणी वर्मा ने उपजिलाधिकारी भीटी भूमिका यादव ने लोगों को अतिशीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। सप्ताह भर के अंदर गिरफ्तारी करके पुलिस ने राहत की सांस ली थाना अध्यक्ष शंभू नाथ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टांडा बांदा रोड अंबेडकर नगर सुल्तानपुर दादूपुर बस स्टेशन के पास यह लोग लुधियाना शहर जाने के लिए तैयार थे। मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक प्रमोद खरवार सोमेश्वर यादव हेड कांस्टेबल नवनीत महेंद्र सरोज केशव सिंह ने पहुंच कर 6 अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया। अभियुक्त रोहित पुत्र रामप्रसाद चिंताराम पुत्र रामप्रसाद राहुल पुत्र रामप्रसाद रमाकांत पुत्र रामप्रसाद रामबचन पुत्र रामप्रसाद रामलाल पुत्र स्वर्गीय अछैबर को गिरफ्तार कर लिया और आज सभी को जेल भेज दिया दया है इससे आम जनमानस पुलिस क्रियाकलाप से संतुष्ट हो गया है थाना अध्यक्ष ने बताया की आला कत्ल बरामद कर लिया गया है।