10 आरोपियों के विरुद्ध बलवा, गैर इरादतन हत्या के प्रयास, मारपीट, धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज
1 min read10 आरोपियों के विरुद्ध बलवा, गैर इरादतन हत्या के प्रयास, मारपीट, धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज
आलापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हाफिजपुर लंगड़ी गांव में रास्ते पर लगे सरकारी खडंजे को उखाड़ने से मना करने के मामले में हुए मारपीट में एक ही परिवार के आठ लोग घायल हुए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 10 आरोपियों के विरुद्ध बलवा, गैर इरादतन हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना क्षेत्र के हाफिजपुर लंगड़ी गांव में हुए मारपीट मामले में आरोप है कि लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैस आरोपियों ने रास्ते पर लगे खड़ंजे को जबरन उखाड़ रहे थे जिसका विरोध हुकुम चंद्र मौर्य व उनके परिजनों ने किया जिसपर आरोपियों ने हमला बोल दिया। हमले में पीड़ित हुकुम चंद्र मौर्य सहित उनके अन्य परिजन अजय कुमार, राजबहादुर, अंजली, प्रवीण,साक्षी, रेखा व मीरा घायल हो गई थी पुलिस ने सभी को पीएचसी रामनगर में भर्ती कराया जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इधर मामले में घायल हुकुम चंद्र मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने सभी 10 आरोपियों के विरुद्ध बलवा, गैर इरादतन हत्या के प्रयास, मारपीट, धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।