संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव घर के अंदर पाए जाने से फैली सनसनी

1 min read

संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव घर के अंदर पाए जाने से फैली सनसनी

अंबेडकरनगर। जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के अशरफपुर बरवां गांव में शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव घर के अंदर पाए जाने से सनसनी फैल गई। युवती ने आत्महत्या की अथवा उसकी हत्या की गई है यह अभी रहस्य बना हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । घटना के पीछे आनर किलिंग की संभावना भी जताई जा रही है। गौरतलब है कि अशरफ पुर बरवा गांव की रहने वाली सायनारा परमीन ने नवाबगंज गोंडा सुनार फैक्ट्री के रहने वाले सउद अख्तर पुत्र रफीक से प्रेम सम्बन्ध के बाद शादी कर ली थी। वैसे तो सऊद अख्तर अशरफपुर बरवा गांव का ही रहने वाला है तथा उसका मकान युवती के घर के सामने ही है लेकिन उसके पिता नवाबगंज में जाकर बस गए जिसके कारण उसने शादी के दौरान नवाबगंज का पता दर्शाया। सायनारा का बगल में ही रहने वाले सऊद से शादी करना उसकेपरिजनों को रास नहीं आ रहा था।कुछ दिन पूर्व शादी करने के बाद सायनारा मौके पर अपने मायके में थी जहां गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह उसका शव देखे जाने से सनसनी फैल गयी। घटना के पीछे तरह तरह की चर्चाएं सामने आ रही।अभी तक किसी भी पक्ष से थाने में कोई तहरीर भी नही दी गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *