अपरजिलाधिकारी डा0 पंकज वर्मा ने पालिका क्षेत्र में कराए जा रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
1 min readअपरजिलाधिकारी डा0 पंकज वर्मा ने पालिका क्षेत्र में कराए जा रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
टाण्डा अम्बेडकरनगर। नगर पालिका परिषद टाण्डा के प्रशासक अपरजिलाधिकारी डा0 पंकज वर्मा ने पालिका क्षेत्र में कराए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अनियमितता देख एक ठेकेदार को जम कर डांट पिलाई उन्होंने कहा कि प्रत्येक छुट्टियों के दिन वे नगर क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगें साथ मे अधिशाषी अधिकारी का कार्यभार देख रहे एस डी एम अभिषेक पठाक भी मौजूद रहे। अपरजिलाधिकारी श्री वर्मा नगर पालिका परिषद टाण्डा में जनपद के नगर निकाय लिपिक के साथ पहुंचे और अपने साथ ईओ व अवर अभियंता तथा सम्बंधित लिपिक को लेकर नगर के मोहल्ला मीरानपुरा में राजा के मैदान से सिकंदराबाद तक बनने वाली सड़क व नाली का निरीक्षण किया उक्त सड़क ठेकेदार को दिए गए निर्माण का समय पूरा होने के वावजूद आज तक नही बनी जब अपरजिलाधिकारी पहुंचे तो कार्य चल रहा था। उन्होंने मौके पर ठेकेदार को जमकर डांट पिलाई और निर्माण को गुडवत्ता पूर्ण ढंग से जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया साथ ही सड़क निर्माण में यदि कोई कमी पाई गई तो कार्यवाही की चेतावनी दी।अपरजिलाधिकारी ने बताया कि नगर क्षेत्र में हो रहे सभी निर्माण कार्यों का निरीक्षण वे प्रत्येक छुटियों के दिन करेंगें इस के लिए नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी तैयार रहेंगे।