रामनगर पश्चिमी सीट से प्रत्याशी गुलाब सिंह सोनू ने अपने सैकड़ों साथियों संग किया जनसंपर्क
1 min readरामनगर पश्चिमी सीट से प्रत्याशी गुलाब सिंह सोनू ने अपने सैकड़ों साथियों संग किया जनसंपर्क
अंबेडकरनगर। आलापुर रामनगर के वरिष्ठ भाजपा नेता और रामनगर पश्चिमी सीट से प्रत्याशी गुलाब सिंह सोनू ने अपने सैकड़ों साथियों संग मकरही,कटोखर बाजार, दिलावलपुर,अछती बाजार खजूरिया ,इन्दईपुर आदि में सघन जनसंपर्क किया और केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में चर्चा की। जनसंपर्क में गुलाब सिंह सोनू के साथ मूसेपुर सेक्टर संयोजक प्रवेश बाबू, भाजपा नेता आकाश मौर्य, जिला कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा विशाल गौतम,भारत सिंह, संतोष कुमार, सौरभ सिंह,सुनील पांडेय, मनोज विश्वकर्मा, भानचंद्र यादव, शत्रुध्न सिंह,चंदन पाण्डेय, शंकर विश्वकर्मा, उत्तम सिंह,विनोद गौतम, दिनकर गौतम ,सूरज गौतम,संजय विश्वकर्मा,अरूण सिंह , महेन्द्र सिंह, अशोक कुमार,रूदलसिंह,अजय सिंह, संतोष सिंह बघेल, पप्पू सिंह, मनीष सिहं, अंकित कुमार , हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, राजाराम पाण्डेय,श्रवण विश्वकर्मा, राधेश्याम पाण्डेय, विशाल पाण्डेय, प्रवीण प्रजापति इत्यादि बड़ी संख्या में लोग साथ रहे।