क्षेत्राधिकारी रुकमणी वर्मा और उप जिला अधिकारी भीटी भूमिका यादव भीटी थाना अध्यक्ष दयाशंकर मित्रा की उपस्थिति में सरकारी देशी शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया
1 min readक्षेत्राधिकारी रुकमणी वर्मा और उप जिला अधिकारी भीटी भूमिका यादव भीटी थाना अध्यक्ष दयाशंकर मित्रा की उपस्थिति में सरकारी देशी शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया
अंबेडकरनगर। जहरीली शराब पीने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर पुलिस प्रशासन काफी चौकाने दिखाई दे रहा है।बीते दिनों में जिलाधिकारी स्वंम शराब की दुकानों की सघन चेकिंग किया। तो वही आज भीटी में क्षेत्राधिकारी रुकमणी वर्मा और उप जिला अधिकारी भीटी भूमिका यादव भीटी थाना अध्यक्ष दयाशंकर मित्रा की उपस्थिति में सरकारी देसी शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी भीटी रुकमणी वर्मा ने सेलमैन को सख्त हिदायत देते हुए बताया कि नकली शराब की सेलिंग करने पर और जांच में आ जाने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी और अगर नकली शराब आती है तो संपूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी और अगर नकली शराब पीने से किसी को कुछ होता है तो इसकी भी संपूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी वह आपके खिलाफ की जाएगी यह हिदायत सेलमैन को दी गई और वही थाना अध्यक्ष भीटी दयाशंकर मित्रा ने शराब की बोतलों के लेबल को देखते हुए कहां की माल कहा से आया है और उसके बारे में सही तरीके से जांचे परखे बाद में सख्त हिदायत दिए और सेलमैन द्वारा बताया गया कि जो भी माल आया है वह पूरी तरीके से लिखा पढ़ी में है कहीं से किसी भी प्रकार की नकली शराब नहीं है।