पान की गुमटी को रौंदते हुए प्रतीक्षालय में घुसी कार तीन जख्मी हालत गंभीर
1 min readपान की गुमटी को रौंदते हुए प्रतीक्षालय में घुसी कार तीन जख्मी हालत गंभीर
अम्बेकरनगर। जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिवारीपुर तिराहे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित इनोवा कार पान की गुमटी को रौंदते हुए प्रतीक्षालय में घुस गयी। जिससे उसमें बैठे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया ।
पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है । जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी पंकज तिवारी, दुर्गा प्रसाद तिवारी तथा रघुनाथ मौर्य मोटरसाइकिल खड़ी कर तिराहे पर बने प्रतीक्षालय में बैठकर बातचीत कर रहे थे । रात 11 बजे के करीब अकबरपुर की तरफ से तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर पान की गुमटी को तोडते हुए प्रतीक्षालय में जा घुसी । इस दौरान वहां पर मौजूद पंकज तिवारी का एक पैर कटकर अलग हो गया तथा दूसरा जख्मी हो गया । दुर्गा तिवारी का एक पैर जख्मी हो गया तथा रघुनाथ मौर्य अभी भी कोमा में है । दुर्घटना के बाद चालक व उसमें सवार लोग कार छोड़कर फरार हो गए ।