महाराजा निषाद राज जयंती की तैयारी बैठक सम्पन्न
1 min readमहाराजा निषाद राज जयंती की तैयारी बैठक सम्पन्न
अवधी खबर, राजू निषाद अयोध्या फैजाबाद। महाराजा निषादराज की जयंती समारोह समिति की तैयारी बैठक संतोष निषाद की अध्यक्षता में उनके आवास मछली मंडी नियावां पर अमरजीत के संचालन में हुई बैठक को संबोधित करते हुए विजय निषाद ने बताया कि कमेटी ने पदाधिकारियों व सदस्यों ने गुप्तार घाट, निर्मली कुंड, जमथरा घाट ,मीरन घाट, नवाबगंज ,जैतपुर माझा ,टिकरी नवाबगंज, मल्हन टोला व केवटहिया आदि जगह पर बैठक कर के निषाद समाज के लोगों को जयंती में आने का आवाहन किया। समिति के अध्यक्ष संतोष निषाद ने बैठक में बताया कि होली बाद मुख्य अतिथि का नाम तय हो जायेगा तब तक हमें अन्य तैयारी के लिए सबको अलग अलग जिम्मेदारी सौप देनी चाहिए।
बैठक में डॉक्टर नानकसर ने समय से झांकी निकालने व जयंती मनाने के लिए सभी को सक्रिय भूमिका के साथ साथ जिले के विभिन्न गांव में टोली बनकर जाने का सुझाव दिया। जयंती के मीडिया प्रभारी हरि किशन ने बताया कि जंयती को भव्य व शानदार मनाने के लिए टेंट माइक की जिम्मेदारी राजेश निषाद ,बैनर की अरुण निषाद ,भोजन व नाश्ता व्यवस्था अरविंद निषाद ,पानी की व्यवस्था अमर निषाद, पोस्टर की हेमंत निषाद ,निषाद राज व महापुरुषों को सजाने के लिए दुर्गेश निषाद व विजय निषाद ने लिए रजिस्ट्रेशन का काम सोमू निषाद देखेंगे ,संचालन की जिम्मेदारी का कार्य रामदुलारे, सुनील निषाद देखेगे भगवान राम के साख भगवान महाराजा गुह्य राज निषाद की जयंती के लिए अयोध्या प्रशासन से अनुमति के लिए आवेदन किया जा चुका है।
बैठक में गंगाराम निषाद ,राम लखन कश्यप ,राम सूरत निषाद ,मुन्ना निषाद,ध्रुव निषाद ,राहुल निषाद,,साजन निषाद,सोनू निषाद आदि लोग उपस्थित रहें।